बलूच फिदायीन महिला के आत्मघाती हमले में तीन चीनी नागरिकों की मौत

की चिंगारी 1947 में ही सुलगने लगी थी जब ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत के बाद इसे जबरन पाकिस्तान में शामिल किया गया था।

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान का ग्वादर इलाका चीन के हवाले कर दिया है। चीन का महत्वाकांक्षी प्रकल्प चीन – पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर यहीं से गुजरता है। बलूच इसे अपने इलाके का अतिक्रमण मानते हैं। इसी के चलते वे चीन से नाराज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.