इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्टून एवं चित्रकारी कार्यशाला शुक्रवार से प्रारंभ हुई । ख्यात कार्टूनिस्ट देवेन्द्र शर्मा इस कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने बताया कि अभिनव कला समाज़ में आयोजित इस कार्यशाला में बच्चों के लिए मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चों को मैजिक भी सिखाया जाएगा। कार्यशाला का समय प्रातः 8:00 से 9:30 बजे तक है । प्रशिक्षण से संबंधित समस्त सामग्री आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षणकर्ता देवेन्द्र शर्मा की कार्टूनिस्ट के रूप में देश-व्यापी पहचान है। उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मानों से भी नवाज़ा गया है। श्री शर्मा ने लंबे समय तक नईदुनिया में कार्टूनिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। नवभारत टाइम्स के बाद वे इन दिनों अमर उजाला के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं कार्यशाला में कई बच्चे भाग लेकर कार्टून की बारीकियां सीख रहे हैं।
Leave a Reply