खरगौन हिंसा पर शिवराज के तीखे तेवर, दंगाइयों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई

इंदौर : खरगौन में रामनवमी के जुलूस पर उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव, योजनाबद्ध ढंग से की गई आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मप्र में दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। खरगौन में हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को केवल जेल ही नहीं भेजा जाएगा, बल्कि निजी और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई भी उनसे करवाई जाएगी। दंगाइयों को इतना कठोर दंड देंगे कि फिर कोई प्रदेश की फिजा बिगाड़ने की हिमाकत न कर सके।

घायलों में केवल एक की हालत गंभीर।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगौन में स्थिति अब नियंत्रण में हैं। उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है। दंगाइयों के हमले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी सहित 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एसपी के पैर में गोली के छर्रे लगे हैं। उनकी हालत ठीक है। 20 से अधिक घायलों में केवल एक घायल की हालत गंभीर है। उंसका इलाज चल रहा है। गृहमंत्री के मुताबिक खरगौन में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.